रिपोर्ट में सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ कि कोरोना संक्रमण के बाद व्यक्ति का एक्जीक्यूटिक फंक्शन (याददाश्त और सोचने-समझने की क्षमता) बहुत ज्यादा प्रभावित होती है। इससे लोगों के लिए ध्यान केंद्रित करना, योजना बनाना, लचीले ढंग से सोचना और चीजों को याद रखना मुश्किल हो सकता है। कोरोना से ठीक होने वाले 16 फीसदी लोगों की सोचने-समझने और याददाश्त की समस्या प्रभावित दिखी, छह फीसदी लोगों की याददाश्त क्षमता गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुई।
#MemoryLossafterCorona #Coronavirus