Coronavirus का Brain पर पड़ रहा है खतरनाक असर, जा सकती है Memory | Boldsky

2021-06-22 151

रिपोर्ट में सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ कि कोरोना संक्रमण के बाद व्यक्ति का एक्जीक्यूटिक फंक्शन (याददाश्त और सोचने-समझने की क्षमता) बहुत ज्यादा प्रभावित होती है। इससे लोगों के लिए ध्यान केंद्रित करना, योजना बनाना, लचीले ढंग से सोचना और चीजों को याद रखना मुश्किल हो सकता है। कोरोना से ठीक होने वाले 16 फीसदी लोगों की सोचने-समझने और याददाश्त की समस्या प्रभावित दिखी, छह फीसदी लोगों की याददाश्त क्षमता गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुई।

#MemoryLossafterCorona #Coronavirus